भारत 135 करोड़ की आबादी वाला यह देश हमेशा से ही विश्व भर में अपनी एकता, संस्कृति, सभ्यता, कला, संगीत भाषाओंं व धर्मों के लिए जाना जाता है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं मेंं से एक मात्र ऐसा देश हैैै जिसने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया क्योंकि हमारी संस्कृति पूरे विश्व को वसुधैव कुटुम्बकं( पूरा विश्व हमारा परिवार है) की सीख देता आया है। जब 5000 साल पलहे कई संस्कृतिया खानाबदोश वनवासी थे, तो भारतीयो ने सिंधु घाटी ( सिंधु घाटी सभय्ता) में हड्डपा संस्कृति की स्तापना की 8वी शताब्दी मैं फ़ारसी आक्रमणकारियों ने इसे हिंदू में परिवर्तित कर दिया हिंदुस्तान नाम हिंदू और हिंदू को जोड़ता है इस प्रकार यह हिंदुओं की भूमि को संदर्भित करता है 1950 मैं भारत देश के नाम के रूप में भारत को चुना गया, कहा जाता है कि भ्राता या भ्राता-वर (भरत-वर्ण) को दुष्यंत के पुत्र भरत या ऋषभ के पुत्र भरत के नाम से लिया गया है। कई पुराणों में कहा गया है कि यह ऋषभ के पुत्र भरत के नाम से लिया गया है। हालांकि, कुछ पुराणों में कहा गया है कि यह भरत से लिया गय...
Knowledge for freedom and wisdom. Learning and negotiations is to kye grow together and become the best version of youself. Everyone have ability to grow and be the master of their life.